Site icon UP की बात

LAKHIMPUR KHIRI: पलिया में 4 महीने बाद शुरू ट्रेन सेवा शुरू, लोगों में खुशी का माहौल

Train service resumes in Palia after 4 months, people are happy

लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में बाढ़ के कारण रेलवे पटरी कटने से चार महीने तक बंद रही। ऐसे में आज से ट्रेन सेवा फिर से चालू हो गई है। स्थानीय लोगों ने ट्रेन के संचालन को देखकर खुशी जताई है। वहीं बीजेपी के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व पलिया विधायक रोमी साहनी का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में चार महीने तक बंद रही रेलवे सेवा आज फिर से शुरू हो गई। बाढ़ के कारण रेलवे पटरी कट जाने से पलिया की जनता लंबे समय से परेशान थी।

रेल सेवा ठप होने से व्यापार और पर्यटकों का आवागमन बंद

वहीं रेल सेवा ठप होने से न सिर्फ व्यापार प्रभावित हुआ, बल्कि दुधवा नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों का आवागमन भी बंद हो गया था। हालांकि, बीजेपी के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और पलिया विधायक रोमी साहनी के आगमन पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

जनता ने दोनों नेताओं से ट्रेन सेवा जल्द शुरू करने की गुहार लगाई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर पलिया रेल सेवा चालू करने का निवेदन किया था।

ट्रेन सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल

मंत्री और विधायक के आश्वासन के बाद पच्चीस दिन में ट्रेन सेवा फिर से बहाल हो चुकी है। ट्रेन सेवा शुरू होने से पलिया में खुशी का माहौल है। स्थानीय जनता ने विधायक और मंत्री का आभार व्यक्त किया और व्यापार तथा पर्यटन क्षेत्र में राहत महसूस की जा रही है।

महीने के अंदर ही फिर से ट्रेन सेवा शुरू

महीने बाद पलिया में ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गई है। ऐसे में रेलवे पटरी कटान से प्रभावित लोगों को अब राहत मिली है। इसी के साथ स्थानीय व्यापार और पर्यटन क्षेत्र भी इससे लाभ प्राप्त करेंगे। ऐसे में पलिया के नगरवासियों की यह खुशी दिखाती है कि समय पर प्रशासनिक हस्तक्षेप से आम जनता की समस्याओं का समाधान संभव है, यदि उसे सही तरीके से किया जाए।

Highlights

Exit mobile version