Site icon UP की बात

Noida : टॉय पार्क योजना पर YEIDA की बैठक, कार्ययोजना तय करने की हिदायत

Noida : यमुना प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सेक्टर-33 स्थित टॉय पार्क के आवंटियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया। इस बैठक में लीज डीड निस्तारण, कब्जा प्रमाण पत्र, मानचित्र स्वीकृति और निर्माण कार्य से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। जानकारी दी गई कि योजना के अंतर्गत अब तक 140 भूखण्ड आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 97 को चेकलिस्ट जारी की जा चुकी है और 84 आवंटियों ने लीज डीड निष्पादन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

 

सीईओ ने बताया कि क्लस्टर टॉय पार्क योजना भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है। उन्होंने सभी आवंटियों से अपील की कि वे योजना ब्रोशर में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समयबद्ध तरीके से अपनी यूनिट्स को क्रियाशील करें। इसके लिए आवंटियों से उनकी लीज डीड, कब्जा प्राप्ति और भवन मानचित्र की तिथि के अनुसार कार्ययोजना (Action Plan) शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

Exit mobile version