Site icon UP की बात

Azamgarh : दिव्यांग दंपति की गुहार: रास्ता ना मिला तो पत्नी को पीठ पर लाद पहुंचे DM कार्यालय

Azamgarh : आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के कुंजी गांव से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहाँ एक दिव्यांग दंपति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से अपने घर तक रास्ता दिलाने की गुहार लगाई। पीड़ित दंपति के अनुसार, वर्तमान में गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है और इसी प्रक्रिया में उनके घर तक जाने वाला रास्ता समाप्त हो गया है। इससे उन्हें आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर बरसात के मौसम में, जब कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।

सबसे मार्मिक दृश्य तब देखने को मिला जब दिव्यांग पति ने अपनी पत्नी को पीठ पर लाद कर घसीटते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब वह अपनी समस्या लेकर प्रशासन के पास आए हों, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका केवल यही अनुरोध है कि चकबंदी प्रक्रिया के दौरान उनके घर के सामने तक एक पक्का रास्ता निकाल दिया जाए, जिससे उन्हें और उनकी पत्नी को जीवन यापन में कुछ राहत मिल सके।

इस मामले में एसओसी (SOC) ने भी पुष्टि की है कि चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है और पीड़ित की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रयास किया जाएगा कि रास्ता सुनिश्चित किया जा सके। इस घटना ने न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि दिव्यांग जनों के प्रति समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर किया है।

Exit mobile version