मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यवाही के उपरांत दूसरे स्थान पर हॉटस्पॉट न बने।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के आस-पास चिन्हित हॉटस्पॉट के विरूद्ध प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करायी जाये। जहाँ पर हॉटस्पॉट बनने की आशंका है, ऐसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
उन्होंने जनजागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। इसके लिए बड़े स्कूल-कॉलेजों व सिनेमाहाल के बाहर नशे के दुष्परिणामों से संबंधित होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में एनकॉर्ड जिला स्तरीय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हों। सभी संबंधित विभागों द्वारा नशे के खिलाफ समन्वय के साथ कार्य किया जाए।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ अब्दुल हमीद ने बताया कि वर्ष 2025 में प्रदेश में एनसीबी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही में अब तक 3623 अभियोग पंजीकृत किए गए और 4944 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 38221 किग्रा मादक पदार्थों बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त, एएनटीएफ के द्रारा वर्ष 2025 में अब तक 80 अभियोग पंजीकृत किए गए, 223 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, 9563.94 किग्रा की बरामदगी की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 103 करोड़ 09 लाख 65 हजार रुपये है। जनवरी 2025 के विशेष अभियान में 74,804.28 किलोग्राम मादक पदार्थ का निस्तारण किया गया।