Site icon UP की बात

उल्टा पड़ा सपा विधायक का दांव, कार पर नांव बांधकर चलने पर कट गया चालान

कानपुर में बारिश होने से सड़कों पर पानी आ गया, जिससे लोगों को परेशानी होने लगी। इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपाई अपनी कार के ऊपर नाव रखकर सड़कों पर आ गए। वह निगर निगम को आइना दिखाना चाहते थे। लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया। क्योंकि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उनपर दो हजार चालान कट गया।

आपको बता दें कि बारिश होने से सड़कों पर पानी इकठ्ठ हो गया था। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। नगर निगम को आईना दिखाने के लिए उन्होंने आज नगर विधानसभा से अपनी कार पर नाव बांधकर और उस पर बैठकर शहर का भ्रमण किया।

उन्होंने कहा कि नाला सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का बंदरबांट हो गया। कुछ देर की ही बरसात में शहर में जगह-जगह पानी का जलभराव हो गया है। पानी भराव की वजह से पूरा शहर परेशान है। यहां तक की लोगों की मौत तक हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं लेकिन नगर निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। हमने लोगों को एक संदेश देने के लिए एसा किया है कि अगर शहर में चलना है तो अपने लिए एक नाव का इंतजाम करें। जिस तरह बाइक चलाते समय सुरक्षा के लिए हेलमेट पहना जाता है उसी तरह लाइफ जैकेट पहनकर लोगों को निकलना पड़ेगा। विधायक ने तंस कसते हुए कहा कि हमने एक तरणताल (नौका विहार) करने की व्यवस्था कही थी लेकिन नगर निगम ने सैंकड़ों तरणताल (नौका विहार) की व्यवस्था लोगों के लिए कर दी।

Exit mobile version