रामपुर : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से आज मुलाकात की | आजम के जेल से रिहा होने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से अटकलें थीं मुलाकत के बाद, अखिलेश यादव ने आश्वस्त किया कि, वह आजम खान से लगातार मिलते रहेंगे इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पहले नहीं पहुंच पाया था, आज मिलने आया हूं साथ ही उनका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा नहीं रहा, हम दोनों के बीच बहुत अच्छी बात हुई इसके साथ ही मैंने उनके स्वास्थ्य को लेकर उनका हालचाल जाना है | उन्होंने आजम खान के कद को पार्टी के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, आजम खान पुराने नेता हैं पुराने लोगों की बात ही कुछ और होती है ये हमारी पार्टी का दरख्त हैं अब बड़ी लड़ाई है, हम सभी इसे मिलकर लड़ेंगे |
दूसरी ओर सपा प्रमुख ने आजम खान पर दर्ज हुए मुकदमों को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है उन्होंने कहा कि, उन्हें न्याय मिले और शायद देश के इतिहास में पता नहीं बीजेपी कौन सा गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है | उन पर सबसे ज़्यादा केस लगे हैं , उनके ऊपर ग़लत केस लगाए गए, उनके परिवार के जितने भी लोग हैं सब पर झूठे केस लगाए गए | अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, हो सकता है कि इनका नाम गिनिज बुक में भी आ जाए कि सबसे ज़्यादा झूठे केस लगाए जाने पर उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि, सपा की सरकार बनने पर आजम खान पर लगे सभी झूठे केस वापस होंगे | वहीं मुलाकात के दौरान किसी भी तरह की नाराजगी के सवाल को अखिलेश यादव ने पुराने समाजवादी नेताओं के महत्व का जिक्र करते हुए टाल दिया | उन्होंने अपनी बात का रुख सीधे 2027 के विधानसभा चुनाव की ओर मोड़ दिया और सरकार बनाने का दावा पेश किया अखिलेश ने ये भी कहा कि, 2027 में हमारी सरकार बनने जा रही है और पीडीए की आवाज बुलंद होगी