बलिया लोकसभा से सपा सांसद सनातन पांडेय ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि वर्तमान सरकार विपक्षी दलों की सरकारों को परेशान करने और उन्हें गिराने का ही काम कर रही है। उन्होंने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि देश का पैसा चुनिंदा पूंजीपतियों जैसे अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने में खर्च हुआ है। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के दस सालों में देश का लगभग पचास लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया गया, जो कि आम जनता, व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों की गाढ़ी कमाई थी।
उन्होंने कहा कि जब चुनावी घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, तो उसका मकसद किसानों को राहत देना था। लेकिन बीजेपी सरकार ने बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया और गरीबों, किसानों और युवाओं को नजरअंदाज कर दिया। सांसद ने सवाल उठाया कि अगर बड़े उद्योगपतियों का पैसा वापस लाया जाए, तो देश का कर्ज स्वतः खत्म हो सकता है, लेकिन इसके लिए सरकार की कोई इच्छा शक्ति नहीं है।
सांसद पांडेय ने बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने की बजाय हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को हवा देती है। प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी का नाम सबसे ज्यादा विदेश यात्राओं के लिए लिया जाएगा, लेकिन देश के सीमावर्ती देशों के साथ संबंध सुधारने में वे पूरी तरह विफल रहे हैं।
सपा सांसद ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश की आज़ादी में अहम योगदान दिया था, लेकिन आज वहां हिंदुओं और ईसाइयों पर हमले हो रहे हैं, मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने एक बार भी बांग्लादेश का दौरा नहीं किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत बांग्लादेश को एक हफ्ते के लिए राशन देना बंद कर दे तो वहां भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी।
सांसद ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार न तो बांग्लादेश, न श्रीलंका, न पाकिस्तान और न ही नेपाल के साथ अच्छे संबंध बना पाई है। भारत की विदेश नीति पूरी तरह से विफल है और इसका खामियाजा देश की जनता को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सपा जनता की समस्याओं को उठाती रहेगी और किसानों, बेरोजगारों तथा गरीबों की आवाज बनकर बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी।