Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: भाजपा से टिकट न मिलने के बाद पहली बार दिखीं रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व राज्यपाल के बेटे से की मुलाकात

Rita Bahuguna Joshi seen for the first time after not getting ticket from BJP, met former governor's son

Rita Bahuguna Joshi seen for the first time after not getting ticket from BJP, met former governor's son

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अपने 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार पार्टी ने इलाहाबाद सीट से मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के स्थान पर पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद इलाहाबाद सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी यहां से बनाए गए उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी के घर पहुंची और उन्हें बधाई दी।

दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात नई दिल्ली में देर रात तक हुई। रीता बहुगुणा जोशी ने नीरज त्रिपाठी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया है। सांसद ने कहा कि, ‘बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता, पार्टी ही नहीं बल्कि देश की पूंजी भी है।’

नीरज त्रिपाठी ने कहा ये उनके लिए गर्व की बात

नीरज त्रिपाठी ने बहुगुणा के उनसे मिलने पर कहा कि, ‘यह हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब एक नए भारत का निर्माण की ओर अग्रसर हैं।’ सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए इस निर्णय का समर्थन करती हूं और इस फैसले का दिल से सम्मान करती हूं। अब पीएम मोदी के एनडीए 400 पार और भाजपा 370 पार के संकल्प को नीरज त्रिपाठी आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

क्या बोलीं रीता बहुगुणा त्रिपाठी के सांसद बनाए जाने पर

उन्होंने कहा कि, ‘नीरज त्रिपाठी विरासत के धनी हैं। उनके पिता आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी बहुत ही कुशलतम राजनेताओं में गिने जाते थे। जनता के सहयोग में उनका अमूल्य योगदान बना रहा है। वहीं नीरज, अपने पिता की विरासत को लेकर राजनीति में पर्दापण किए हैं। ऐसे में मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने पिता की विरासत को कुशलता के साथ आगे बढ़ाएंगे और इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास को तीव्र गति से आगे ले जाएंगे।’

आगे रीता बहुगुणा ने कहा कि इलाहाबाद और फूलपुर दोनों सीटों के प्रत्याशियों को जिताने के काम में वो पूरा सहयोग करेंगी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि हमे पूरे दम-खम के साथ इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा के दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाकर दिल्ली के राह को आसान करना होगा। बता दें कि भाजपा ने इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी और फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार के रूप में उतारा है।

Exit mobile version