नोएडा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के पहले टेम्पर्ड ग्लास विनिर्माण संयंत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान ने देश में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। पिछले 11 वर्षों में भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन लगभग छह गुना और इलेक्ट्रॉनिक निर्यात आठ गुना तक बढ़ चुका है।
रेल मंत्री ने बताया कि एक-एक करके अब लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और उनके कंपोनेंट्स भारत में ही निर्मित हो रहे हैं। इसी क्रम में आज टेम्पर्ड ग्लास निर्माण की शुरुआत हुई है। अब तक भारत को टेम्पर्ड ग्लास के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस संयंत्र के शुरू होने के बाद हर साल लगभग 2.5 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास देश में ही निर्मित किए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल आयात पर निर्भरता कम होगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में और मजबूत कदम उठाएगा। इस संयंत्र का उद्घाटन भारत की इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा।