Site icon UP की बात

Bijnor : पुल निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन,ग्रामीणों को मिला आश्वासन

बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम छायली के पास बहने वाली पहाड़ा नदी लंबे समय से ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इसी समस्या को लेकर किसानों द्वारा पिछले छह दिनों से पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था।भाजपा नेताओं और क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

धरना स्थल पर पहुंचे एडवोकेट आदित्य प्रजापति ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन के क्षेत्र में यह पुल बेहद जरूरी है। पुल बनने से ग्रामीणों के बच्चों की जान पर मंडराता खतरा टल जाएगा और क्षेत्र का विकास मार्ग प्रशस्त होगा।

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से हालात बेहद खतरनाक हो जाते हैं। रोजाना ग्रामीणों और छोटे बच्चों को इस नदी को पार करना पड़ता है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बुजुर्ग और बीमार लोग भी इसी जोखिम से जूझते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस पहल नहीं हुई।इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही पुल निर्माण कार्य शुरू होगा और उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।

Exit mobile version