Site icon UP की बात

नौ जिलों से गुजरने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बहा, एक साइड से जा रही गाडियां

यूपी में मानसून की दस्तक हो गई है। इस वक्त सूबे के लगभग हर जिले में बारिश हो रही है। कहीं ज्यादा तो कहीं कम, लेकिन हर ओर बारिश हो रही है। शुरुआती बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन जलजमाव के साथ कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हुई धांधली का भी पर्दाफाश हो गया है। भारी बारिश की वजह से सदर तहसील क्षेत्र के कोठरा और मनचोभा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर काफी बड़ा गड्ढा हो गया।

जिसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एक तरफ से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। जानकारी होते ही कार्यदायी संस्था यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर धंसे प्लेस की मरम्मत में जुट गए हैं। एक्सप्रेसवे की एक लाइन से ही दोनों ओर की गाड़ियां गुजर रही हैं। यह एक्सप्रेसवे काफी मशहूर है। इसको 340.8 किलो मीटर की लंबाई वाला छह लेन का बनाया गया है। जिसको आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है।

इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 22,494 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह सूबे की राजधानी लखनऊ से शुरू होती है और बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर तक जाती है। इसका निर्माण कार्य सपा सरकार में साल 2017 में शुरू हुआ था। लेकिन बाद में पीएम मोदी ने शिलान्यास किया था। पहली ही बारिश में इसमें हुए घोटाले की पोल खुल गई है।

Exit mobile version