Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: अलीगढ़ में आज PM Modi की रैली, सीएम भी होंगे शामिल

PM Modi's rally in Aligarh today, CM will also attend

PM Modi's rally in Aligarh today, CM will also attend

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के मद्देनजर अलीगढ़ संसदीय सीट से 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से मोदी के कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगा। इसी के साथ भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करना वर्जित रहेगा। इन वाहनों को बाईपास से होकर जाना होगा। केवल एंबुलेंस व आपातकालीन वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

PM Modi और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 अप्रैल को नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर यातायात रूट को डायवर्ट किया गया है।

एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने रूट डायवर्ट को लेकर कहा कि सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में यातायात व्यवस्थामें परिवर्तन रहेगा। भारी वाहनों शहर में नहीं आ पाएंगे। ये वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे। अगर आपको घर से किसी काम से बाहर निकलना है तो पता कर लें कि किस मार्ग को आवागमन के लिए परिवर्तित किया गया है।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए इस रूट का चुनाव किया गया है

  1. दिल्ली और खुर्जा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन, जिनको एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाना है। शहर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन दौरऊ मोड़ गभाना से परिवर्तित होकर खैर, इगलास, सासनी, सिकंदराराऊ होते हुए अपने गंतव्य के लिए जाएंगे।
  2. खैर/टप्पल की तरफ से शहर/खैरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गोंडा, इगलास की तरफ परिवर्तित होकर जाएंगे।
  3. मथुरा/इगलास की ओर से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन इगलास, सासनी हाथरस/गोंडा/खैर की तरफ परिवर्तित होकर अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे ।
  4. आगरा, मथुरा की तरफ से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन वन चेतना केंद्र/दाउद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला, पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास गोंडा से परिवर्तित होकर अपने स्थान के लिए रवाना होंगे।
  5. कानपुर, एटा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन नानऊ नहर/पनेठी से सासनी/इगलास/गोंडा, खैर/गभाना एवं गंगीरी, छर्रा होते हुए अतरौली की तरफ परिवर्तित होकर अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे।
  6. रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन अतरौली, अवंतीबाई चौराहा से छर्रा, गंगीरी/कासगंज एवं छतारी/पहासू/अनूपशहर की तरफ परिवर्तित होकर अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे।
  7. बुलंदशहर डिबाई से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सुमेरा झाल जवां से बरौली, गभाना की तरफ परिवर्तित होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

रोडवेज और निजी बसों के लिए व्यवस्था(जनसभा में शामिल होने वाली बस सम्मिलित नहीं)

Exit mobile version