रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे और तीन घंटे तक राम मंदिर परिसर में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित राम परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन करेंगे और मंदिर के सातों शिखरों पर भगवा धर्म ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे।
‘ॐ’ अंकित भगवा ध्वज फहराएंगे प्रधानमंत्री मोदी
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ॐ’ प्रतीक अंकित केसरिया नायलॉन ध्वज का ध्वजारोहण। इस ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह ध्वज भगवान श्रीराम के मंदिर के मुख्य 191 फीट ऊंचे शिखर सहित सातों शिखरों पर फहराया जाएगा। यह आयोजन भारत की आस्था, एकता और सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक बनेगा।
प्रधानमंत्री करेंगे मंदिर परिसर का अवलोकन
प्रधानमंत्री मोदी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण, पौधरोपण और स्थापत्य (आर्किटेक्चरल) कार्यों का भी अवलोकन करेंगे। मंदिर के चारों ओर हरित पट्टी, पुष्प उद्यान और पारंपरिक शिल्पकला को दर्शाने वाले निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में हैं। अयोध्या प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस अवसर को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी में जुटे हैं।
संग्रहालय निर्माण की जिम्मेदारी ‘परिवर्तन’ संस्था को
मंदिर परिसर में बनने वाले आधुनिक संग्रहालय (Museum) की जिम्मेदारी आईआईटी चेन्नई की सहयोगी संस्था ‘परिवर्तन’ को दी गई है| यह संग्रहालय भगवान श्रीराम के जीवन, आदर्शों और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेगा। लगभग ₹50 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है और जल्द ही एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होंगे।
मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण और पौधरोपण कार्य जारी
मंदिर परिसर को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने के लिए पौधरोपण, फाउंटेन इंस्टॉलेशन और लाइटिंग डिज़ाइन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में प्राकृतिक हरियाली और वास्तुशिल्प का संतुलन बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया है ताकि मंदिर परिसर दिव्य और शांति का प्रतीक बन सके।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विवरण
कार्यक्रम समय विवरण
प्रधानमंत्री अयोध्या आगमन सुबह 11:00 बजे एयरपोर्ट से सीधे मंदिर परिसर पहुंचेंगे
मंदिर दर्शन व अवलोकन 11:30 से 12:00 बजे प्रथम तल पर राम परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन
ध्वजारोहण कार्यक्रम 12:00 से 12:30 बजे ‘ॐ’ अंकित भगवा ध्वज का ध्वजारोहण
मंदिर परिसर भ्रमण 12:30 से 1:45 बजे सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्यों का निरीक्षण
प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे अयोध्या से रवाना होंगे
25 नवंबर का दिन अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के सातों शिखरों पर भगवा ध्वज फहराने का यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक विरासत, एकता और गौरव का प्रतीक बनेगा। यह आयोजन देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अभूतपूर्व आस्था और राष्ट्रीय गर्व का क्षण होगा।

