Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा फिल्म सिटी की नींव 19 मई को रख सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, पहले चरण में खर्च होंगे 1000 करोड़

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की नींव अब जल्द ही रखी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को नोएडा पहुंच सकते हैं और फिल्म सिटी का शिलान्यास कर सकते हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, दोनों शीर्ष नेताओं का औपचारिक कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं हुआ है।

फिल्म सिटी के पहले चरण में खर्च होंगे 1000 करोड़ रुपए

नोएडा के सेक्टर-21 में बनने वाली यह फिल्म सिटी 1000 एकड़ में फैली होगी। पहले चरण में 230 एकड़ में निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना बेव्यू प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (बोनी कपूर की कंपनी) और भूटानी इंफ्राटेक मिलकर तैयार कर रही हैं। 230 एकड़ जमीन का कब्जा जून 2024 में ही सौंपा जा चुका है। इस चरण में 155 एकड़ पर औद्योगिक निर्माण और 75 एकड़ में व्यवसायिक गतिविधियों को विकसित किया जाएगा।

प्राधिकरण ने लेआउट प्लान को दी मंजूरी

दिसंबर 2024 में बोनी कपूर की कंपनी ने पहला लेआउट प्लान यमुना प्राधिकरण को सौंपा था, जिसे मई 2025 के पहले सप्ताह में स्वीकृति मिल गई है। अब निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। फिल्म सिटी को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि विदेशी लोकेशन की तुलना में 50% कम लागत में शूटिंग हो सके।

फिल्म सिटी में होंगे तीन प्रमुख जोन

फिल्म सिटी को तीन अलग-अलग व्यवसायिक जोन में बांटा गया है, जिनमें होंगे:

शॉपिंग सेंटर, एम्यूजमेंट पार्क और म्यूजिकल शो स्पेस

यमुना एक्सप्रेसवे से सटे होने के कारण यह फिल्म सिटी पर्यटकों और फिल्ममेकर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। इसका दृश्य एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले यात्रियों को भी देखने को मिलेगा।

पहले फिल्म निर्माण, फिर अन्य कार्य

निर्माण कंपनी को अनुबंध के तहत सबसे पहले फिल्म से संबंधित गतिविधियों जैसे स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन हब, शूटिंग स्पॉट आदि का निर्माण करना होगा। इसके बाद अन्य व्यवसायिक निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

Exit mobile version