Site icon UP की बात

LS Election 2024: रायबरेली में राहुल गांधी के विपक्ष में खड़े 16 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

Picture of fourth phase contest, 130 candidates in the election, eight withdrew their names

Picture of fourth phase contest, 130 candidates in the election, eight withdrew their names

LS Election 2024: उत्तर प्रदेश में इस वक्त कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ कही जाने वाली रायबरेली संसदीय सीट, चर्चा का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि 2024 आम चुानव में इस बार अमेठी से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में नहीं है। जबकि रायबरेली सीट से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। और वे इस सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

5वें चरण के दौरान रायबरेली में मतदान होगा

रायबरेली सीट पर पांचवें चरण के दौरान वोटिंग होगी। वहीं नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद रायबरेली सीट पर 16 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। रायबरेली संसदीय सीट से जिन 16 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हुए हुआ है उनमें जय सिंह, आरती, शिखर अवस्थी और शुभम सिंह सम्मिलित हैं।

इनका नामांकन हुआ खारिज

वहीं सूर्यभान सिंह, प्रदीप सिंह, सगीर हसन, राजेश बिहारी लाल, मनोज कुमार सोनकर, अनिरुद्ध सिंह, पार्थ सारथी, ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पु सिंह, सुमित्रा देवी, राजेश कुमार, छोटे लाल और चंद्रेश शुक्ला का नामांकन पत्र भी खारिज हो चुका है। इस सीट पर प्रमुख मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह और बीएसपी से प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव के बीच माना जा रहा है।

रायबरेली सीट गांधी-नेहरू परिवार का पुराना गढ़ रही है। यहां लगातार बीते तीन चुनावों में सोनिया गांधी ने चुनाव जीता है। 2014 के मोदी लहर के बाद भी इस सीट पर भाजपा फिलहाल अभी तक कांग्रेस को टक्कर देती हुई नहीं दिखी है। लेकिन अब सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद पहली बार राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को लगातार दूसरी बार यहां से उम्मीदवार बनाकर मैदान पर उतारा है।

Exit mobile version