Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा में सफाई में लापरवाही पर 2.5 लाख का जुर्माना, ACEO ने दिए सख्त निर्देश

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) संजय खत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर नाले में गंदगी, फ्लोटिंग मटेरियल, और सड़क पर कचरा मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। सफाई व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।निरीक्षण के दौरान जीएम जनस्वास्थ्य एसपी सिंह, परियोजना अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अम्रित कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार का जुर्माना

भंगेल क्षेत्र में सुपर सकर मशीन से नाले की सफाई होते हुए पाई गई, लेकिन कुछ स्थानों पर फ्लोटिंग मटेरियल जमा पाया गया जिसे समय पर नहीं निकाला गया था। इस लापरवाही पर अम्रित कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और नाले की सफाई सात दिन में पूरी करने के निर्देश दिए गए।

मैकेनिकल स्वीपिंग में गड़बड़ी, न्यू मार्डन इंटरप्राइसेस पर 2 लाख जुर्माना

डीएससी मार्ग पर मैकेनिकल स्वीपिंग की स्थिति खराब पाई गई। सड़क पर कई जगह कचरा जमा था और मशीनों से नियमित सफाई नहीं हो रही थी। इस पर प्राधिकरण ने न्यू मार्डन इंटरप्राइसेस पर 2 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया।

डोर टू डोर कलेक्शन में तेजी लाने के निर्देश

सलारपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और हर वेंडर को डबल डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि कूड़ा केवल अधिकृत गाड़ियों को ही सौंपा जाए।

सड़क पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश

भंगेल और सलारपुर क्षेत्रों में सड़क पर अतिक्रमण भी पाया गया, जिसे तत्काल हटाने के निर्देश ACEO द्वारा अधिकारियों को दिए गए। प्राधिकरण ने कहा है कि सफाई में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी तरह निरीक्षण जारी रहेंगे।

Exit mobile version