नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “ट्रांसफॉर्मिंग हायर एजुकेशन एंड स्किलिंग टुवर्ड्स विकसित भारत @2047” और एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 में “आउटस्टैंडिंग यूनिवर्सिटी फॉर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (SEPC), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रदान किया गया।
इस अवॉर्ड के माध्यम से NIU की उन पहलों को मान्यता दी गई, जो छात्रों के करियर निर्माण, आधुनिक प्रशिक्षण, कौशल विकास और उद्योग-आधारित प्लेसमेंट कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान सुनिश्चित करती हैं। NIU लंबे समय से विद्यार्थियों को कक्षा शिक्षा के साथ-साथ उद्योग से जोड़ने पर जोर देता रहा है। इसके प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल ने हजारों छात्रों को देश-विदेश की प्रमुख कंपनियों में अवसर दिलाए हैं।
इस अवसर पर डॉ. देवेश कुमार सिंह, चेयरमैन, NIU ने कहा कि यह सम्मान गर्व का विषय है और उनका प्रयास हमेशा छात्रों को सही कौशल और उद्योग का अनुभव उपलब्ध कराना रहा है, ताकि वे भविष्य के पेशेवर बन सकें। वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज ने कहा कि यह अवॉर्ड पूरे एनआईयू परिवार के लिए गर्व का क्षण है और यह उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि नेतृत्व और नवाचार की ओर प्रेरित करना भी है। निदेशक श्री सुधीर के. पांडे ने भी इस उपलब्धि को दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताया।
सम्मेलन में मुख्य वक्तव्य, तकनीकी सत्र, गोलमेज चर्चाएँ और एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य फोकस इंडस्ट्री 5.0 के युग में उच्च शिक्षा और कौशल विकास का भविष्य था। यह अवॉर्ड NIU की प्रतिबद्धता और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मान्यता है।