Site icon UP की बात

मथुरा : नवागत नगर आयुक्त ने मथुरा नगर निगम का संभाला चार्ज

मथुरा:  ब्रजधाम की पुण्यभूमि पर नए नगर आयुक्त  जग प्रवेश ने अपने कार्यभार की शुरुआत अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ की। चार्ज संभालने से पूर्व वे सबसे पहले ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दरबार में हाज़िर हुए। श्री बिहारी जी मंदिर में सेवायतों ने उनका विधिपूर्वक स्वागत किया। पूजन-अर्चन की संपूर्ण प्रक्रिया वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति से संपन्न कराई गई। नगर आयुक्त ने भगवान के चरणों में शीश नवाकर नगर के विकास, शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। सेवायतों ने उन्हें माला, प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री सीपी पाठक, सहायक नगर आयुक्त  अनुज कौशिक समेत नगर निगम का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

नगर आयुक्त जग प्रवेश ने कहा कि मथुरा जैसी ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है, और वे पूरे समर्पण भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात और तीर्थयात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने की बात कही। गौरतलब है जग प्रवेश को मथुरा का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। वे अभी तक बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। शशांक चौधरी, जो अब तक नगर आयुक्त, मथुरा के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी के पद पर भेजा गया है।

Exit mobile version