उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के क्रम में दो नशा तस्करों को 152 ग्राम (स्मैक)नशीले प्रदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है एस पी सिटी की माने तो पकड़े गए नशीले प्रदार्थ की कीमत वैसे तो विभागीय तौर पर करीब 30 लाख रूपये है लेकिन बाजारी कीमत में यह एक करोड़ के करीब की है पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाईल फोन,इलेक्ट्रॉनिक्स कांटा भी बरामद किया गया है एसपी सिटी की माने तो पकड़े गए दोनों आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है उनके जो और लोग भी इस पूरे सिंडिकेट में शामिल होंगे उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल पुरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र से जुड़ा है जहां मुजफ्फरनगर के थाना खालापार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है यहां थाना खालापार पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े “ऑपरेशन सवेरा” अभियान अर्न्तगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से 152 ग्राम स्मैक नशीला प्रदार्थ जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये है तो वहीं दो मोबाईल फोन,तथा एक इलैक्ट्रानिक कांटा भी बरामद किया गया है।
मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के विरूद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत थाना खालापार पुलिस शामली रोड पर गश्त कर रही थी गश्त के दौरान वहलना पुल के नीचे पुलिस टीम को 02 संदिग्ध व्यक्ति खडे हुए दिखाई दिये।
एस पी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पुल के नीचे खडे व्यक्तियों को वहां खडे होने के सम्बन्ध में जब पूछा गया तो वो सकपका गये तथा उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा दोनों की घेराबन्दी करते हुए उन्हें दबोच लिया गया।
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 152 ग्राम स्मैक नशीला प्रदार्थ जिसकी विभागीय अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये तो वहीं बाजारी कीमत करीब एक करोड़ रूपये के आस पास है , 02 मोबाईल फोन तथा एक इलैक्ट्रिक कांटा बरामद किया गया है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम पते।कफ़ील उर्फ़ कामरान पुत्र अब्दुल वहीद उर्फ़ अब्दुल वाहिद निवासी मोहल्ला भोले नगर वार्ड नंबर 11 फतेहगंज थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली, मेहरबान पुत्र छोटे निवासी अंसारी मोहल्ला वार्ड नंबर 8 फतेहगंज थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली होना बताया गया है।
एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की जब पकड़े गए आरोपियों से नशीले प्रदार्थ के सम्बन्ध में पूछ ताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की हम लोग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने का काम करते है तथा तस्करी कर लाये गये मादक पदार्थों को उंचे दामों में बेचकर अवैध आर्थिक धन लाभ अर्जित किया जाता है।
हमलोग बरेली से अवैध मादक पदार्थों को लाते है तथा उन्हे मांग के आधार पर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं आज भी हम यहां एक व्यक्ति को स्मैक की सप्लाई करने आये थे लेकिन वह नही आया इसलिये हम यहां खडे थे तथा अब हरियाणा जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमे पकड लिया गया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है उनके साथ जो और लोग भी यहां शामिल है उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है जो भी लोग इस पूरे सिंडिकेट में शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।