Site icon UP की बात

Noida : नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता: एटीएम फ्रॉड गैंग गिरफ्तार

नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी करने वाले चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर गैंग भीड़भाड़ वाले एटीएम को निशाना बनाकर लोगों के कार्ड बदलकर खातों से पैसे निकालते थे। आरोपियों के कब्जे से 67 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, 2840 रुपये नकद, एक पैन कार्ड, तीन शॉपिंग बिल, 15 कपड़े और चार अवैध चाकू बरामद किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पंकज कुमार, धमेंद्र, नवलेश और गोपाल हैं। ये सभी फेज-2 क्षेत्र के रहने वाले हैं। पंकज पांचवीं पास, धमेंद्र सातवीं, नवलेश दसवीं और गोपाल बारहवीं पास हैं। आरोपियों ने एटीएम धोखाधड़ी की योजना सेक्टर-64 के खाली मैदान में बनाई थी।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि गैंग के एक सदस्य एटीएम में यूजर के साथ प्रवेश करता है, जबकि दूसरा बाहर गेट पर खड़ा होकर निगरानी करता है। पहले से ही मशीन में काला टेप लगा दिया जाता है ताकि पैसे ना निकलें। जब यूजर पिन डालता है, तो अंदर वाला सदस्य चोरी-छिपे पिन नोट कर लेता है और कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेता है। इसके बाद गैंग दुकानों पर जाकर एटीएम से पैसे से खरीदारी करता है। यदि कार्ड ब्लॉक हो जाए तो इसे फेंक दिया जाता है या अपने पास रख लिया जाता है।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में एटीएम फ्रॉड करने वाले गैंग पर कड़ी चोट पड़ी है। गिरफ्तारी के बाद एटीएम सुरक्षा बढ़ाने और आम जनता को सुरक्षित रखने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

इस कार्रवाई से नोएडा पुलिस की चौकसी और अपराध नियंत्रण में उसकी तत्परता सामने आई है, जिससे एटीएम फ्रॉड जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Exit mobile version