Site icon UP की बात

Muzaffarnagar : त्योहारों से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,15 कुंतल मिलावटी पनीर जप्त

दीपावली से पहले शुद्ध एवं मिलावटमुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुजफ्फरनगर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को विभागीय टीम ने नेशनल हाईवे-58 पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कट के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन से 15 कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया। यह पनीर अलीगढ़ से उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ज्वालापुर के लिए भेजा जा रहा था।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में वाहन की जांच की। पिकअप में प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ पनीर संदिग्ध पाया गया। प्रारंभिक जांच में मिलावट की पुष्टि होने पर मौके पर ही पनीर को कब्जे में लेकर नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। मौके पर पहुंची टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार भी शामिल रहे।

जांच में पाया गया कि बोलेरो वाहन का चालक सोनू पुत्र शिवलाल, अलीगढ़ निवासी है, जो पनीर व्यापारी शामत अली पुत्र शराफल अली के यहां से यह पनीर लेकर हरिद्वार जा रहा था। जब टीम ने वाहन को जांच के लिए रोका तो चालक ने मनमानी करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम के सहयोग से विभागीय अधिकारियों ने वाहन की पूरी तलाशी ली और सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेज दिए।

सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि नगर पालिका खतौली से बुलवाई गई जेसीबी मशीन की मदद से पूरे 15 कुंतल मिलावटी पनीर को गड्ढा खुदवाकर दबाकर नष्ट कराया गया। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से विभाग ने यह संदेश दिया है कि किसी भी स्थिति में खाद्य पदार्थों में मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।खाद्य सुरक्षा विभाग की इस तत्परता से त्योहारों के दौरान नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने इस कार्रवाई की सराहना की है।

Exit mobile version