Noida ISKCON Temple : नोएडा सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर हर साल भक्तों का तांता लगता है। मंदिर को फूलों की झालरों, रंग-बिरंगी लाइटों और झिलमिलाते सजावटी सामानों से किसी दुल्हन की तरह सजाया जाता गया है। जैसे ही जन्माष्टमी का दिन आता है, सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है।दिनभर मंदिर में भजन-कीर्तन, हरिनाम संकीर्तन और प्रवचन होते हैं। भक्त हाथों में झांझ, मृदंग और करताल लेकर ‘हरे कृष्ण, हरे राम’ का संकीर्तन करते हैं। पूरा वातावरण कृष्णमय हो उठता है।
भक्तों के लिए खास झांकियां भी सजाई जाती हैं, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग कंस वध, गोवर्धन पूजा, रासलीला और माखनचोरी को प्रदर्शित किया जाता है। छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण के वेश में मंदिर परिसर में शोभायात्रा का हिस्सा बने नजर आते हैं। भक्त पुष्पवृष्टि करते हैं और झूम-झूमकर नाचते हैं। दर्शन के लिए भक्त अपने बच्चों को राधे-कृष्ण के रूप में सजा कर मंदिर ले गए थे।
साथ ही भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं, मंदिर प्रबंधन ने बाहर ही प्रसाद के विशेष स्टॉल और पीने के पानी की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।नोएडा इस्कॉन मंदिर का जन्माष्टमी उत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भक्ति, संस्कृति और सामूहिक उत्साह का अद्भुत संगम है। यहां न सिर्फ स्थानीय भक्त, बल्कि दिल्ली-एनसीआर और दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु भी शामिल होते हैं।