Site icon UP की बात

Lucknow: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा प्रेरक पत्र

लखनऊ से योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम एक प्रेरक पत्र लिखते हुए आंग्ल वर्ष 2026 में प्रवेश को नए संकल्पों का अवसर बताया है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे आने वाले वर्ष को केवल व्यक्तिगत प्रगति का नहीं, बल्कि सामाजिक और बौद्धिक विकास का भी वर्ष बनाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने पत्र में कहा कि 2026 में प्रवेश का यह समय युवाओं के लिए विशेष संकल्प लेने का है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक युवा कम से कम पाँच बच्चों को कंप्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक तकनीक के प्रति जागरूक करे। इसके साथ ही हर सप्ताह एक घंटा ‘ज्ञानदान’ के लिए निकालकर समाज के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।

2025: तकनीक और AI के नए मानकों का वर्ष

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2025 को भविष्य में टेक्नोलॉजी और AI के नए मापदंड स्थापित करने वाले वर्ष के रूप में याद किया जाएगा। इस दौरान डिजिटल नवाचार, तकनीकी दक्षता और आधुनिक सोच ने विकास की दिशा को नई परिभाषा दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यही तकनीकी आधार भारत और उत्तर प्रदेश को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनाएगा।

यूपी बना सुशासन और निवेश का भरोसेमंद मॉडल

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश आज दूरदर्शी विकास के नए मानक गढ़ रहा है। ‘सुशासन राज’ ने प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक मजबूत ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आज यूपी निवेशकों के विश्वास का राज्य बन चुका है, जहां पारदर्शी नीतियां, बेहतर कानून-व्यवस्था और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की नई संभावनाएं पैदा कर रहे हैं।

युवाओं से भविष्य निर्माण में भागीदारी का आह्वान

पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की कि वे तकनीक, ज्ञान और सेवा को अपना संकल्प बनाएं। उन्होंने कहा कि जब युवा ज्ञान साझा करने और नवाचार को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, तभी उत्तर प्रदेश और देश एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर तेज़ी से अग्रसर होगा।

Exit mobile version