Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: बिजनौर के चांदपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Cm Yogi on Viksit Bharat: विकसित भारत के से जुड़े प्रत्येक सपने को पूरा करेगी मोदी सरकार

Cm Yogi on Viksit Bharat: विकसित भारत के से जुड़े प्रत्येक सपने को पूरा करेगी मोदी सरकार

बिजनौर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण के चुनाव 19 अप्रैल को होने हैं। इसके लिए पार्टियों ने चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर आज बिजनौर दूसरी बार पहुंचे। सीएम नगीना और चांदपुर में जनसभा करेंगे। चांदपुर में मंच पर सीएम योगी का पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। सीएम ने मंच से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।

CM YOGI बिजनौर लोकसभा सीट से भाजपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी चंदन चौहान के पक्ष में दोपहर एक बजे चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर की नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट से भाजपा के प्रत्याशी ओम कुमार के पक्ष में रामलीला मैदान में जनसभा के समक्ष अपनी बात रखी और वोटरों को चुनाव में रिझाने की कोशिश की।

मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने नगीना पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अफसरों को दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ आठ दिन में दूसरी बार बिजनौर जिले आए वहीं इससे पहले सीएम  पिछले शुक्रवार को बिजनौर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने जेवीएस रिजॉर्ट में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद किया था।

Exit mobile version