Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: BJP ने 10वीं लिस्ट में यूपी से उतारे 7 प्रत्याशी, मैनपुरी से जयवीर सिंह को दिया है मौका

Loksabha Election 2024: BJP has fielded 7 candidates from UP in the 10th list, has given a chance to Jaiveer Singh from Mainpuri

Loksabha Election 2024: BJP has fielded 7 candidates from UP in the 10th list, has given a chance to Jaiveer Singh from Mainpuri

भाजपा की 10वीं लिस्ट आ गई है। इसमें यूपी से 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। मैनपुरी से डिंपल यादव के सामने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया है, जबकि प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी की जगह केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है। पांच सीटों पर इस बार नए प्रत्याशी उतारे हैं।

10 वीं लिस्ट भाजपा ने जारी की

लोकसभा चुनाव 2024 के रुख को मोड़ते हुए, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 10वीं लिस्ट जारी आज जारी कर दी है। बता दें कि मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया है, जबकि प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी की जगह केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं इस बार भाजपा ने 5 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं।

बलिया के मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है। गाजीपुर से पारसनाथ राय को भाजपा ने चुनावी प्रतियोगिता के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन पिछले चुनाव में यहां जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा था और बसपा ने बाजी मारी थी।

फूलपुर से वर्तमान सांसद केशरी देवी पटेल की जगह भाजपा ने प्रवीण पटेल को चुनावी टिकट देने का निर्णय लिया है। जिन दो विद्वानों को दोबारा मौका मिला है, उनमें कौशांबी से विनोद सोनकर और मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज शामिल हैं।

यूपी में 70 प्रत्याशियों के मैदान में उतार चुकी है भाजपा

यूपी में भाजपा ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है। पहले भाजपा ने 63 प्रत्याशियों का ऐलान किया था, लेकिन अब यह संख्या 70 पर पहुंच गई है। इसके अलावा, भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को 5 सीटें दी हैं। कुल मिलाकर, भाजपा यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अभी भी 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। भाजपा ने अब तक 16 मौजूदा सांसदों को चुनावी टिकट दिया है।

Exit mobile version