Site icon UP की बात

खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी , कांग्रेस के घोषणा पत्र की वास्तविकता को समझने की पैमाइश

Khadge's letter to PM Modi , asks him to understand the truth of Congress manifesto

Khadge's letter to PM Modi , asks him to understand the truth of Congress manifesto

Lok Sabha polls  2024: तेदेश में जारी लोक सभा चुनावों के बीच कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो पन्नों की एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने मोदी को कांग्रेस के घोषणा पत्र की वास्तविकता को समझाने की पैमाइश करते हुए कहा कि उन्हें बड़ी खुशी होती अगर मोदी उन्हें समझाने का मौका देते ताकि वह अनाप -शनाप बयानबाजी से खुद को बचा पा।

अपने दो पन्ने के पत्र की शुरुआत में कांग्रेस प्रमुख के शब्दों पर नजर हम डालते हैं कि आखिर उन्होंने क्या लिखा

प्रधानमंत्री मोदी

को लिखे एक पत्र में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें अपने इस पत्र की बातों को अन्यथा न लेते हुए इसे सकारात्मक तौर पर लेने की अपील करते हुए कहा कि हाल में उनके द्वारा दिए गए भाषणों से न उन्हें धक्का लगा है और न ही उन्हें कोई हैरानी हो रही है।

कांग्रेस प्रमुख ने अपने भाषण में मंगल सूत्र का भी उल्लेख किया

मल्लिकार्जुन ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को अपने मंगल सूत्र वाले बयान की याद दिलाते हुए कहा कि आज आप मंगल सूत्र की बात तो करते हैं पर आपकी ही सरकार जो मणिपुर में है वह वहाँ महिलाओं व लड़कियों के साथ सालों से किये जा रहे अबाधित यौन उत्पीड़न की बातों को नहीं उठाती।

Exit mobile version