Site icon UP की बात

Kanpur: कानपुर को जाम से मिलेगी बड़ी राहत, चार रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी

कानपुर महानगर की यातायात समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शहर में चार नए रेलवे उपरिगामी पुल (ROB) बनाए जाने को मंजूरी मिल गई है। इन परियोजनाओं पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। पुलों के निर्माण से रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

महानगर सांसद और दो विधायकों द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्तावों पर अमल करते हुए प्रशासन ने निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने रेलवे से तकनीकी डिजाइन और लागत विवरण मांगा है, ताकि निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।

इन चार स्थानों पर बनेंगे रेलवे उपरिगामी पुल

प्रस्तावित परियोजनाओं के तहत कानपुर शहर के प्रमुख और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुल बनाए जाएंगे-

  • टाटमिल चौराहा से घंटाघर रोड तक: दो लेन का रेलवे ओवरब्रिज

  • पनकी धाम रेलवे स्टेशन के पास: मौजूदा पुल के समानांतर दो लेन का नया पुल

  • ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा (जुही खलवा) से अफीमकोठी तक: दो लेन का पुल

  • मरियमपुर चौराहे से फजलगंज-चावला मार्केट होते हुए सचान चौराहे तक: लंबा रेलवे उपरिगामी पुल

इन पुलों के बन जाने से शहर के व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग पूरी तरह जाम-मुक्त हो सकेंगे।

परियोजनाओं की लंबाई और अनुमानित लागत

सेतु निगम द्वारा रेलवे को भेजे गए विवरण के अनुसार-

  • टाटमिल-घंटाघर पुल

  • लंबाई: 820 मीटर
  • लागत: 19,380 लाख रुपये
  • पनकी धाम पुल

    • लंबाई: 678.78 मीटर

    • लागत: 16,445.27 लाख रुपये

  • जुही खलवा पुल

    • लंबाई: 765 मीटर

    • लागत: 22,595 लाख रुपये

  • मरियमपुर- सचान चौराहा पुल

    • लंबाई: 4,200 मीटर

    • लागत: 94,550 लाख रुपये

कुल मिलाकर इन चारों परियोजनाओं पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है।

रेलवे से रिपोर्ट मिलते ही मिलेगी अंतिम मंजूरी

सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सेन ने बताया कि सभी प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं। शासन से निर्देश मिला है कि रेलवे अपने हिस्से में आने वाले निर्माण की लागत और डिजाइन रिपोर्ट उपलब्ध कराए। रेलवे की रिपोर्ट प्राप्त होते ही इन पुलों के निर्माण को अंतिम प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी।

इन जनप्रतिनिधियों ने भेजे प्रस्ताव

चारों रेलवे उपरिगामी पुलों के प्रस्ताव अलग-अलग जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए हैं-

  • टाटमिल-घंटाघर और मरियमपुर-सचान चौराहा पुल: सांसद रमेश अवस्थी

  • पनकी धाम पुल: विधायक सुरेंद्र मैथानी

  • जुही खलवा पुल: विधायक महेश त्रिवेदी

शहर के विकास को मिलेगी नई गति

इन चार रेलवे उपरिगामी पुलों के निर्माण से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि व्यापार, औद्योगिक गतिविधियों और आपात सेवाओं को भी लाभ मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ये परियोजनाएं कानपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में मील का पत्थर साबित होंगी और महानगर को जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति दिलाएंगी।

Exit mobile version