Site icon UP की बात

Noida : नोएडा में भूमाफियाओं की खैर नहीं , डूब क्षेत्र की जमीन पर चला बुलडोज़र, अवैध फार्महाउस ध्वस्त

नोएडा में भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर सेक्टर-151 स्थित स्पोर्ट्सलैंड एक्टिविटी फार्म्स में बने अवैध फार्महाउस पर बुलडोज़र चलाया गया। यह फार्महाउस भरत शर्मा का बताया जा रहा है, जिसे डूब क्षेत्र की जमीन को बेचकर अवैध तरीके से बनाया गया था। प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

प्राधिकरण का कहना है कि डूब क्षेत्र की जमीन पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण अवैध है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कई भूमाफिया लंबे समय से डूब क्षेत्र की जमीन को बेचकर फार्महाउस खड़े कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को अब सख्ती से रोका जाएगा।

नोएडा प्रशासन की यह कार्रवाई भूमाफियाओं के खिलाफ एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही फिलहाल जारी है और आगे भी डूब क्षेत्र की अन्य अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलने की संभावना है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत अवैध कब्जों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version