Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा में संपत्ति दरों में बढ़ोतरी लागू, वाणिज्यिक को छोड़कर सभी श्रेणियों पर असर

नोएडा प्राधिकरण ने 28 मार्च 2025 को बोर्ड बैठक में पास किए गए संपत्ति दर बढ़ोतरी प्रस्ताव को लागू कर दिया है। यह नई दरें 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी मानी जाएंगी और उसी के अनुसार आगामी भूमि आवंटन योजनाएं तैयार की जाएंगी।

वाणिज्यिक को छोड़ सभी श्रेणियों में 6% की बढ़ोतरी

इस बार सिर्फ वाणिज्यिक श्रेणी को छोड़ कर बाकी सभी वर्गों – आवासीय, संस्थागत, औद्योगिक और ग्रुप हाउसिंग – की दरों में 6% की वृद्धि की गई है। वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित स्कीमें भी इन्हीं दरों पर आवंटित होंगी।

भूमि बैंक और आवंटन लक्ष्य

वर्तमान में प्राधिकरण के पास कुल 14.88 लाख वर्गमीटर जमीन का भूमि बैंक मौजूद है:

ए-प्लस श्रेणी में कोई परिवर्तन नहीं

ए-प्लस सेक्टरों की दर – ₹1,75,000 प्रति वर्गमीटर (यथावत)

अन्य आवासीय श्रेणियों में 6% वृद्धि

EWS और श्रमिक कुंज भवनों की दर – ₹10,140 (अपरिवर्तित)

ध्यान दें: आवासीय सेक्टरों का वर्गीकरण भी दिया गया है।

ग्रुप हाउसिंग में नई दरें

6% की बढ़ोतरी सभी श्रेणियों में

आवंटन टेंडर और ई-नीलामी के माध्यम से होगा।

संस्थागत संपत्तियों की नई दरें

नर्सरी स्कूल दरें:

औद्योगिक सेक्टर में नई दरें लागू

फेज-1 (सेक्टर 1-16A)

फेज-2 (सेक्टर-80 से 162)

Exit mobile version