उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन प्रांगण में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माता की चौकी तथा माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं एवं गणमान्य अतिथियों को नवरात्रि की मंगलकामनाएँ अर्पित कीं।
राजभवन में सोमवार से प्रारम्भ हुआ गरबा महोत्सव 01 अक्टूबर, 2025 तक सतत् चलेगा और विजयादशमी के दिन माँ दुर्गा के विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा। समारोह की शुरुआत माँ दुर्गा की आरती से हुई, जहाँ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से आराधना कर वातावरण को आध्यात्मिक एवं श्रद्धामय बना दिया। आरती उपरान्त पारंपरिक गरबा नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें उत्साह, उल्लास और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। गुजराती पारंपरिक गरबा एवं सनेडो गीतों की सुमधुर प्रस्तुति पर श्रद्धालुगण देर तक झूमते रहे। महोत्सव स्थल पारंपरिक संगीत, नृत्य और देवी भक्ति से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।
गरबा महोत्सव में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री, राकेश सचान, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, विश्वविद्यालय के कुलपतिगण, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ पंकज एल जानी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, राजभवन के अधिकारीगण, कार्मिक, अध्यासितगण उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।