Site icon UP की बात

Lucknow : राज्यपाल ने राजभवन से पैदल तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा व मार्गदर्शन में “हर घर तिरंगा“ अभियान के अंतर्गत पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन राजभवन, लखनऊ से किया गया। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस रैली को राज्यपाल ने राजभवन पोर्टिको से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र प्रेम, गर्व एवं उत्साह से परिपूर्ण वातावरण में हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” एवं “वन्दे मातरम” के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पैदल तिरंगा यात्रा राजभवन से प्रारंभ होकर कालिदास चौराहा, 1090 चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, हजरतगंज चौराहा तथा बापू भवन चौराहा होते हुए राजभवन के गेट नंबर-06 से पुनः राजभवन आकर संपन्न हुई।

इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, गौरव एवं देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा। रैली के माध्यम से “हर घर तिरंगा“अभियान को जन-जन तक पहुंचाने एवं आम जनमानस को इस राष्ट्रव्यापी अभियान से जोड़ने का प्रेरणादायक संदेश दिया गया

Exit mobile version