Site icon UP की बात

Lucknow: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन परिसर स्थित अन्नपूर्णा भू-तल में स्थापित कोल्ड रूम का उद्घाटन किया

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन परिसर स्थित अन्नपूर्णा भू-तल में स्थापित कोल्ड रूम का उद्घाटन किया।

उक्त कोल्ड पी.पी.जी.आई. पैनल से निर्मित है, जिसमें कोटा स्टोन फ्लोरिंग के साथ एस.एस. 304 ग्रेड के फेब्रिकेटेड रैंकों की समुचित व्यवस्था की गई है। यह कोल्ड रूम +2 डिग्री से +40C तापमान क्षमता के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जो आलू सहित विभिन्न प्रकार की सब्जियों के सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं दीर्घकालिक भंडारण हेतु उपयुक्त है।

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल जानी, विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Exit mobile version