गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने मोदीनगर के डिडौली गांव में करीब 50 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़कों, बाउंड्री वॉल व अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई GDA के उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स के सख्त निर्देश पर की गई।
गंग नहर रोड पर हो रही थी अवैध प्लाटिंग, पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण
कार्यवाही का नेतृत्व प्रभारी प्रवर्तन ज़ोन 2 के अधिकारियों ने किया। श्री संदीप चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह द्वारा खसरा संख्या 839, 840 पर बिना अनुमति के प्लाटिंग कार्य किया जा रहा था। इस पर सड़क, बाउंड्री वॉल और अन्य विकास कार्यों को मौके पर ही ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय विकासकर्ता द्वारा विरोध किया गया, लेकिन पुलिस बल की सहायता से स्थिति को नियंत्रित कर ध्वस्तीकरण पूरा किया गया।
दोबारा निर्माण पर होगी FIR, ज़ोन 2 को सतत निगरानी के निर्देश
GDA उपाध्यक्ष ने ज़ोन 2 के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि इस स्थान पर दोबारा अवैध निर्माण की कोशिश की जाती है, तो तत्काल ध्वस्तीकरण और एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण पूरी तरह वर्जित है।
ध्वस्तीकरण टीम में कौन-कौन रहा शामिल
इस कार्रवाई में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन दस्ते, और प्राधिकरण पुलिस बल की उपस्थिति रही। यह पूरी कार्यवाही प्रभारी ज़ोन 2 के निर्देशन में की गई। प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में भी अवैध निर्माणों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
GDA की सख्ती: अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
GDA ने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अवैध कॉलोनियों, प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। ऐसे किसी भी विकासकर्ता को कानून के तहत सख्त दंड दिया जाएगा।