Site icon UP की बात

Aligarh : नवरात्रि-दशहरा पर खाद्य सुरक्षा अभियान,मिलावट रोकने को जिले में विशेष छापामारी

आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक विभाग ने विशेष छापामार अभियान शुरू किया है। त्योहारों पर मिठाइयों और व्रत संबंधी खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने से मिलावटखोरी का खतरा भी अधिक हो जाता है। इसी को रोकने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।

औचक निरीक्षण और नमूना संग्रह
मण्डलीय सहायक आयुक्त (खाद्य) अजय कुमार जायसवाल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेसन, सरसों का तेल, घी, पनीर, चावल और मिठाई सहित 13 नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई होगी।

उपभोक्ताओं से अपील
विभाग ने जनता से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित दुकानों और भरोसेमंद ब्रांड से ही खाद्य सामग्री खरीदें। किसी भी संदिग्ध या मिलावटी उत्पाद की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। विभाग का कहना है कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और त्योहारों के दौरान यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Exit mobile version