Site icon UP की बात

Ballia : बलिया में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

बलिया से रसड़ा आ रहे उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद का सड़क हादसे में बाल-बाल बचाव हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रसड़ा थाने के अंतर्गत संवरा-माधोपुर के बीच लखनऊ हाईवे पर हुई। मंत्री की गाड़ी अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गई। हादसे में गाड़ी का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से मंत्री डॉ. संजय निषाद सुरक्षित हैं। उस समय वे पीछे की सीट पर बैठे हुए थे।

जिलाधिकारी (DM) ने तत्काल मौके पर दूसरी गाड़ी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की, ताकि मंत्री का कार्यक्रम बाधित न हो। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

ग्रामीणों के अनुसार हाईवे पर आए दिन जानवरों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की घटनाएँ अक्सर हादसों को जन्म देती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए। फिलहाल मंत्री डॉ. संजय निषाद सुरक्षित हैं और उनकी यात्रा की अगली प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में जारी है।

Exit mobile version