Site icon UP की बात

Jalaun : तबाह हुई फसलों को लेकर किसानों का जोरदार प्रदर्शन

जालौन जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के पदाधिकारियों और किसानों ने बेमौसम अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों के नुकसान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी और जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा को सौंपा।

ज्ञापन में किसानों ने बताया कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि से हरी मटर, चना, मसूर, ज्वार, बाजरा और धान जैसी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने सरकार से मांग की कि क्षतिग्रस्त फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और प्रति एकड़ न्यूनतम ₹25,000 का मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा, फसलों के नुकसान पर प्रति एकड़ ₹20,000 की क्षतिपूर्ति, बीमा कंपनियों से तत्काल भुगतान, कृषि ऋण माफी तथा आगामी बुवाई के लिए खाद और बीज निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की गई।

किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹20,000 वार्षिक करने और वंचित किसानों को योजना में शामिल करने की भी मांग उठाई। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द राहत नहीं मिली तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Exit mobile version