लगातार, उत्तर प्रदेश में टीचरों द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर हो रहे विरोध के चलते अटेंडेंस प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है। ऐसे में अब अटेंडेंस अपलोड करने के लिए सुबह 8:30 बजे की टाइम बाउंड को हटा दिया गया है। वहीं यदि अब किसी भी प्रकार की टेक्निकल समस्या आती है तो ऐसे में टिचर्स दिन भर में किसी भी समय टैबलेट से हाजिरी लगा सकेंगे।
आपको बता दें कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में सभी एडी बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एवं जिला समन्वयक (एमआईएस) के साथ इस संबंध में ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में ऑनलाइन माध्यम से 12 डिजिटल हाजिरी के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और सभी 12 डिजिटल पंजिकाओं को लागू किए जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
समस्याओं पर भी लिया गया संज्ञान
इस समीक्षा बैठक में समस्त राज्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में भ्रमण करते हुए डिजिटाइज़ रजिस्टर के माध्यम से उपस्थित अटेंडेंस को अंकित करने की समीक्षा भी की गई। ऐसे में विद्यालयों में तकनीकी समस्याएँ भी सामने आई। इन समस्याओं का यथा संभव निराकरण व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से टेक्निकल टीम द्वारा उपलब्ध कराने पर भी बात हुई।
इन नियमों पर था विवाद
विद्यालयों में डिजिटाइज़ रजिस्टर के माध्यम से उपस्थित भरने की प्रक्रिया प्रातः 8:30 बजे तक ही मान्य थी। वहीं डिजिटाइज़ रजिस्टर के माध्यम से अपनी उपस्थित भरने की प्रक्रिया, ऐप द्वारा प्रातः 8:30 बजे के बाद सम्पादित नहीं की जा सकती थी।
सुबह 8:30 बजे के बाद जिन विद्यालयों में समस्या यानी टेक्निकल प्रॉब्लम की समस्याएं आती थी उनका तकनीकी टीम द्वारा निदान संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके लिए यह निर्धारित हुआ है कि प्रक्रिया के स्थापित होने तक विद्यालय की पूर्ण अवधि में किसी भी समय डिजिटाइज़ रजिस्टर ऐप पर प्रयोग किया जा सकेगा।
ऐसे में विद्यालय अवधि के दौरान विद्या समीक्षा केन्द्र तथा व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से राज्य स्तर तक प्राप्त समस्त तकनीकी समस्याओं का निवारण विद्यालय के कार्य अवधि में हो सकेगा।

