सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड ब्रांच में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसमें 52 देशों के मुख्य न्यायाधीश, पूर्व उप राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष और कानूनविद भी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा- दुनियाभर में डेटा चोरी की समस्या खड़ी हो रही है। वैश्विक जलवायु, साइबर सिक्योरिटी और आतंकवाद जैसी समस्या पर हम सभी को मुखर होना होगा। एक-दूसरे से डायलॉग न होना दुनिया की वास्तविक समस्या है। यह सम्मेलन डायलॉग का माध्यम बनेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा- UN ने शिक्षा,पर्यावरण और वन संपदा की रक्षा के लिए दुनिया के सभी देशों के सामने लक्ष्य रखा था। उनमें शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। दुनिया में 250 करोड़ से अधिक बच्चों के बस्ते के बढ़ते बोझ को कम करने के प्रयास किया जाना चाहिए।
सीएम योगी ने सम्मेलन में क्या कहा
1. यह सम्मलेन डायलॉग का एक माध्यम है: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- हमें लगता है कि एक-दूसरे से डायलॉग न होना दुनिया की वास्तविक समस्या है। यह सम्मेलन डायलॉग का एक माध्यम है।
2. भारत हजारों वर्षों से पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानता रहा है: सीएम योगी
3. ‘दुनियाभर में बच्चों के बस्ते के बढ़ते बोझ को कम करना चाहिए’
4. ‘आज जो दूसरों के लिए संकट खड़ा कर रहे हैं, कल वह खुद इससे घिरेंगे’

