Site icon UP की बात

Greater Noida News: डीएम मेधा रूपम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बुधवार रात ग्रेटर नोएडा स्थित कई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर डेल्टा-2 के सामुदायिक केंद्र और परी चौक वर्क सर्किल-4 में बने रैन बसेरों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

लोगों से की सीधी बातचीत, जाना उनकी जरूरतों का हाल

निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से सीधे संवाद कर उनकी जरूरतों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर व्यक्ति को बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था बिना किसी कमी के उपलब्ध कराई जाए।

खुले में किसी को न सोने देने के निर्देश

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। इसके लिए चारपाई और गद्दे लगाने, चादरें व कंबल साफ रखने, स्वच्छ शौचालय और पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बेघर लोगों तक रैन बसेरों की जानकारी पहुंचाने और उन्हें वहां तक लाने की जिम्मेदारी भी संबंधित विभागों को सौंपी गई।

अलाव जलाने की व्यवस्था की भी समीक्षा

डीएम मेधा रूपम ने रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ठंड से राहत देने के लिए अलाव नियमित रूप से जलाए जाएं और इसके लिए पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। रैन बसेरों और आसपास की परिस्थितियों पर अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए।

अधिकारियों की टीम भी रही मौजूद

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित प्राधिकरण और संबंधित विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version