Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: Ghaziabad से BJP के अतुल गर्ग और कांग्रेस की डॉली शर्मा में सीधे टक्कर, मुकाबला दिलचस्प

Direct contest between BJP's Atul Garg and Congress's Dolly Sharma from Ghaziabad, contest interesting

Direct contest between BJP's Atul Garg and Congress's Dolly Sharma from Ghaziabad, contest interesting

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश राज्य में गाजियाबाद संसदीय सीट पर आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के अतंर्गत आम चुनाव के लिए वोटिंग होना है। ऐसे में यहां सियासी पारा पूरी तरह से ऊपर चला गया है, किसी भी पार्टी का प्रत्याशी विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को प्रत्येक स्तर पर मात देने में लगे हैं।

जहां भाजपा ने इस सीट से वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतार दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी डॉली शर्मा को टिकट देकर यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बसपा ने इस संसदीय सीट से ठाकुर चेहरे नंदकिशोर पुंडीर को रणनीतिक मैदान में उतारा है।

साल 1991 से, ज्यादा आम चुनावों में भाजपा ने मारी है बाजी

गाजियाबाद सीट पर साल 1991 से ज्यादातर भाजपा ने बाजी मारी है। इस सीट पर साल 1991‌ से 2004 तक रमेश चंद्र तोमर ने अपना दबदबा कायम रखा था। पर वर्ष 2004 में एक बार फिर से कांग्रेस के टिकट से सुरेंद्र प्रकाश गोयल सांसद के रूप में यहां कार्यभार संभाला। फिर साल 2009 में भारतीय जनता पार्टी के राजनाथ सिंह यहां से सांसद रहे। 2014 में भाजपा ने वीके सिंह को टिकट दिया, और ये यहां से लगातार दो बार सांसद रहे। वहीं समीकरण की बात करें तो यहां ठाकुर समाज से संबंधित प्रत्याशी की जीत प्रतिशत बढ़िया है।

गाजियाबाद सीट से कांग्रेस और भाजपा का आर-पार का मुकाबला

आम चुनाव 2024 में बीजेपी ने यहां से वैश्य समाज के विधायक अतुल गर्ग को मैदान फतेह करने के लिए यहां से टिकट दिया है। हालांकि अतुल गर्ग का विरोध यहां सीधे रूप में देखा जा रहा है पर, फिर भी भाजपा मजबूत स्थिति में है। जबकि कांग्रेस-सपा गठबंधन से प्रत्याशी डोली शर्मा यहां से उम्मीदवार हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह घमंड हो चुका है कि हम किसी को भी टिकट दे सकते हैं इसलिए कमजोर उम्मीदवार को मैदान में बाजी मारने के लिए उतार दिया है। फिर आगे बोलते हुए कहा कि, धौलाना में ये पिटे..लोनी में इन्हें भगाया गया.. क्रॉसिंग में इन्हें भगाया गया।

ये यूपी सरकार में जब स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्यरत थे तो कोविड महामारी के दौरान प्रबंधन में भी विफल रहे हैं। ऐसे में पीएम को स्वयं यहां आकर रोड शो का आयोजन करना पड़ रहा है और अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगना पड़ रहा है।

डॉली शर्मा ने कहा कि, विपक्ष कमजोर नहीं है जल्द ही हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव भी यहां आयेंगे और हम मजबूती से यहां लड़ रहे हैं।

इस बात का जवाबी हमला करते हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग से लोगों की नाराज़गी बेशक हो पर वो मंत्री रहे हैं और उनके पिता मेयर के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 मोदी जी का चुनाव है.. भारत देश विकसित हो रहा है। अगर ऐसे में कोई समाज पार्टी से नाराज है तो उसे मना लिया जाएगा।

Exit mobile version