Site icon UP की बात

Bijnor : बिजनौर में PW कोचिंग सेंटर पर धरना, छात्रों की फीस लौटाने तक डटे रहे किसान यूनियन के कार्यकर्ता

बिजनौर शहर के शक्ति के पास स्थित PW कोचिंग सेंटर पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। किसान नेता रजनीश अहलावत ने बताया कि कोचिंग सेंटर के दो छात्रों ने खराब पढ़ाई के चलते अपनी फीस वापस करने की मांग की थी। लेकिन संस्थान प्रशासन ने उनकी मांग को मानने से साफ इनकार कर दिया।

मामला बढ़ने पर जानकारी मिलने के बाद किसान नेता रजनीश अहलावत स्वयं मौके पर पहुंचे और संस्थान प्रबंधन से बातचीत की। उन्होंने छात्रों की समस्या रखी और फीस वापसी की मांग की, लेकिन कर्मचारियों ने इनकार कर दिया। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने सेंटर के बाहर जोरदार धरना शुरू कर दिया।

करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे रहे। बढ़ते दबाव और हंगामे को देखते हुए अंततः कोचिंग संस्थान ने छात्रों की पूरी फीस वापस कर दी। इसके बाद यूनियन कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।

किसान नेता रजनीश अहलावत ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी छात्र के साथ इस प्रकार का अन्याय हुआ तो यूनियन और भी कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवसाय नहीं, बल्कि सेवा होनी चाहिए।

Exit mobile version