Site icon UP की बात

राम मंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी: अन्नपूर्णा मंदिर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

 श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन वैदिक विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस खास तिथि पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक किया गया, साथ ही यज्ञ, हवन और पूजन की परंपरागत विधियां विधिवत संपन्न हो रही हैं।

अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण

प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का वातावरण और अधिक भक्तिमय हो गया।

रामलला के दर्शन से आध्यात्मिक अनुभूति

अनुष्ठानों के तहत तत्त्वकलश स्थापना, हवन, विशेष पूजन और निरंतर मंत्रोच्चार किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रहे। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन रामलला के दर्शन से उन्हें विशेष शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है।

रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने किए दर्शन-पूजन

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन-पूजन किए। पूरी रामनगरी जय श्रीराम के उद्घोष, भजन-कीर्तन और उत्सव के माहौल में डूबी हुई है। प्रतिष्ठा द्वादशी के इस पावन पर्व पर अयोध्या एक बार फिर आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत केंद्र बनकर उभरी है।

Exit mobile version