उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 2 दिसंबर 2025 को जारी शासनादेश के आधार पर लिया गया है।
पौष शुक्ल सप्तमी पर मनाई जाएगी गुरु गोविंद सिंह जयंती
गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती इस वर्ष पौष शुक्ल सप्तमी, संवत 2082 के अनुसार 27 दिसंबर को मनाई जाएगी। इसी अवसर पर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश वर्ष 2025 में घोषित अवकाशों की सूची में क्रमांक-3 के रूप में सम्मिलित किया गया है।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। इसके तहत राज्य सरकार के सभी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और अधीनस्थ कार्यालय इस दिन बंद रहेंगे। सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के सिख समाज और गुरु गोविंद सिंह जी के अनुयायियों में खुशी का माहौल है।

