Site icon UP की बात

मुर्दे ने हवा में लहराया तमंचा! पुलिस के कारनामे से परेशान हुई पीड़िता

उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के लिए हमेशा चर्चा में बनी है। लेकिन लखीमपुर खीरी पुलिस इस पर धब्बा लगाने का काम कर रही है। दबंगों का साथ देने के लिए पुलिस ने कुछ ऐसे कारनामे किए हैं, जिसकी वजह से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अभी एक सप्ताह भी नहीं हुई है, जहां पहले 4 साल के बच्चे पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

अब एक दूसरी घटना सामने आ गई है। लखीमपुर खीरी पुलिस ने एक मुर्दे पर हवा में तमंचा लहराने के आरोप में खीरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर की। पीड़ित का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर दबंगों का साथ देने के लिए जिनपर मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया गया है, उसकी मृत्यु 4 साल पहले ही हो चुकी है। वो तमंचा कैसे लहरा सकता है। ऐसे में पुलिस के ये कारनामे धब्बा लगाने का काम कर रही है।

पीड़िता करमरुन निशा ने पुलिस अधिक्षक खीरी को एक लिखित शिकायत पत्र देकर गुहार लगाई है कि उसके प्लॉट पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि पुलिस पीड़ित महिला के पति और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हैरानी तो इस बात की है कि पीड़िता के पति नफीस की मौत चार साल पहले हो गई थी। पीड़िता ने एसपी से अनुरोध किया है कि उसके उपर दर्ज फर्जी मुकदमे को खत्म कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

लखीमपुर खीरी से संवाददाता हिमांशु श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

Exit mobile version