Site icon UP की बात

Ballia : विवादों में घिरा डुमरी गांव में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य

बलिया जिले के दुबहड़ ब्लॉक के डुमरी गांव में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य विवादों में फंस गया है। केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीणों को बिना किसी असुविधा के राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकारी भूमि पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करा रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ लोग इसमें अड़चन डाल रहे हैं।

ग्राम पंचायत की भूमि पर जब भवन निर्माण शुरू हुआ तो ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारिका बिंद ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर बार-बार काम को रोकने की कोशिश की। यही नहीं, इसी भूमि पर पहले पंचायत भवन भी बन चुका है, बावजूद इसके निर्माण को रुकवाया जा रहा है।

ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने इसकी शिकायत सदर एसडीएम से की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे काम अधर में लटका है। प्रधान पति ने आरोप लगाया कि लेखपाल और कानूनगो दबाव में आकर काम रोक रहे हैं। उनका कहना है कि अन्नपूर्णा भवन बनने से राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी और चोरी या गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं बचेगी। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि निर्माण कार्य में बाधा न डाली जाए और इसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

Exit mobile version