Site icon UP की बात

UP NEWS : सदन में सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला, बोले- आस्था का सम्मान नहीं करती सपा

लखनऊः यूपी विधासनभा के बजट सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ मेला, संभल अतिक्रमण और देश के विकास समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखे वार किए। वहीं उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भारत के विकास और विरासत की छाप दिखाई दी। महाकुंभ में कोई जाति, धर्म, क्षेत्र का भेदभाव नहीं दिखाई दिया। महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन अपराध की एक भी घटना नहीं हुई।

सीएम ने सपा पर बोला हमला

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं। आपने कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है लेकिन आप हमें बताएं कि हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं?  हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। 45 दिनों के आयोजन ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है।

लंबे समय तक रहेगी सफल आयोजन की गूंज 

महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी। इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं।  इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी। ये हमारे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है। ये सिर्फ आध्यात्मिक उपलब्धि नहीं है बल्कि इस आयोजन से हमारी अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है।

Exit mobile version