Site icon UP की बात

Ayodhya: CM योगी का PM मोदी को निमंत्रण, 25 नवंबर को राम मंदिर पर फहराएंगे धर्म ध्वज

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी ध्वजारोहण समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा धर्म ध्वज फहराएंगे।

191 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर होगा ध्वजारोहण

ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 191 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर स्वयं भगवा ध्वज फहराएंगे। यह ध्वज सनातन संस्कृति, आस्था और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक होगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित विशेष पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री यह ध्वजारोहण करेंगे।

सात मंदिरों के शिखरों पर भी फहराया जाएगा धर्म ध्वज

धर्म ध्वज केवल मुख्य शिखर तक सीमित नहीं रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंदिर सहित सात मंदिरों के शिखरों पर भी भगवा धर्म ध्वज फहराया जाएगा। इनमें रामलला गर्भगृह के अलावा अन्य देवालयों के शिखर भी शामिल रहेंगे, जो पूरे परिसर में आध्यात्मिक सौंदर्य और एकता का संदेश देंगे।

सीएम योगी ने किया औपचारिक आमंत्रण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा — “यह केवल ध्वजारोहण नहीं, बल्कि भारत की सनातन परंपरा और श्रद्धा का उत्थान है। यह क्षण पूरे देश के लिए गौरव का विषय होगा।”

अयोध्या बनेगी सांस्कृतिक एकता की प्रतीक

25 नवंबर का यह आयोजन अयोध्या के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगा। मंदिर परिसर को विशेष सजावट, पुष्पों और दीपों से सजाया जाएगा। देशभर से साधु-संत, श्रद्धालु और गणमान्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का महत्व

1. प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भगवा धर्म ध्वज का ध्वजारोहण

2. मुख्य शिखर की ऊंचाई — 191 फीट

3. कुल 7 मंदिरों के शिखरों पर होगा ध्वजारोहण

4. 25 नवंबर 2025 को आयोजित होगा समारोह

5. राम मंदिर परिसर बनेगा समारोह का केंद्र

अयोध्या में होने वाला यह ध्वजारोहण समारोह देश की आस्था, संस्कृति और गौरव का प्रतीक बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराना न केवल एक धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि यह भारत की सनातन परंपरा और एकात्म भावना का भव्य उद्घोष भी होगा।

Exit mobile version