Site icon UP की बात

Election: सीतामढ़ी रैली में सीएम योगी का हमला — “बिहार में भी माफिया की उलटी गिनती शुरू”

सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस, RJD और उनके सहयोगियों के लिए बिहार में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी अब माफिया की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और जब एनडीए की सरकार बनेगी तो ‘खानदानी माफिया’ पस्त हो जाएंगे।

युवाओं की तारीफ और पहचान पर ज़ोर

सीएम ने कहा कि बिहार के युवाओं ने दुनिया में जहाँ भी कदम रखा, उन्होंने बुद्धि, मेधा और प्रतिभा से समाज को मान-सम्मान दिलाया। उन्होंने पूछा कि उन लोगों ने बिहार के युवाओं के लिए पहचान का संकट कैसे पैदा किया — और यह आरोप महागठबंधन और कांग्रेस पर लगाते हुए कहा कि अब जनता उन्हें मौका नहीं देगी।

विकास का दावा — सड़क, बिजली, पानी और कनेक्टिविटी

योगी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश और राज्यों की तस्वीर बदलने का हवाला देते हुए कहा कि आज बिहार में सड़कों, बिजली, पानी, बेहतर रेल व एयर कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाएँ हैं। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों की उपलब्धता से भी स्थिति सुधरी है और यह काम सिर्फ एनडीए ही कर सकता है।

राम मंदिर, जानकी धाम और सांस्कृतिक आक्रमकता

सभा में सीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर राम और सांस्कृतिक मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने अयोध्या में रामभक्तों पर कार्रवाई की थी और उन ताकतों का विरोध किया गया — अब रामलला के मंदिर के निर्माण के बाद मिथिला में भी जानकीधाम का भव्य विकास शुरू हुआ है। योगी ने इसे एनडीए की उपलब्धि बताया।

चुनावी संदेश — “बिहार वही होगा जो नौजवान चाहेंगे”

योगी ने सभा में बिहार की जनता खासकर युवाओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर आगे बढ़ने वाले नेताओं को चुनें। उनके शब्दों में — “अब बिहार वही होगा जो बिहार का नौजवान चाहेगा” — और उन्होंने जोर देकर कहा कि इच्छा शक्ति और काम करने का संकल्प ही बदलाव ला सकता है।

सीएम योगी की यह रैलियाँ बिहार की चुनावी सरगर्मी के बीच हो रही हैं, जहाँ एनडीए और महागठबंधन दोनों को ज़मानत के तौर पर बड़ी लड़ाई दिख रही है। योगी ने कई बार कहा है कि यूपी में माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के बाद विकास की राह तेज हुई — अब वही संदेश बिहार में भी देने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version