Site icon UP की बात

Lucknow : खेल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा : सभी मंडलों में खुलेंगे स्पोर्ट्स कॉलेज

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल और खिलाड़ियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। लखनऊ के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम ने मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा कि प्रदेश में खेलों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 88 खिलाड़ियों तथा पूर्व ओलंपियनों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश के हर मंडल में अब एक-एक स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा। इसके साथ ही सभी मंडलों में कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना होगी ताकि खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने की आवश्यकता होगी तो सरकार उसका भी इंतजाम करेगी।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षक उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है। नई खेल नीति से युवा खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलेंगे और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रदेश में ही नौकरी देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर जाकर सरकार ने विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को पुलिस और अन्य विभागों में नौकरी दी जा चुकी है।

सीएम योगी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक दक्षता का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन और राष्ट्र गौरव का प्रतीक भी हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश से और अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करें।

Exit mobile version