Site icon UP की बात

Pratapgarh : सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रतापगढ़, साढ़े पांच अरब की योजनाओं की दी सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फिर जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने 570 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब भाजपा की सरकार है, जहां बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अगर कोई उनकी इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश करेगा तो उसका अंजाम अगले चौराहे पर ही दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब तुष्टिकरण नहीं बल्कि विकास से संतुष्टीकरण की संस्कृति पर आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर संभल दंगों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि साजिश कर चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्या की गई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी उन्होंने तीखा प्रहार किया।सीएम योगी ने कहा कि जाति और धर्म की राजनीति को पीछे छोड़कर उत्तर प्रदेश आज विकास और सुशासन की ओर बढ़ रहा है।

Exit mobile version